top of page
Search
Writer's pictureKaroStudy

Present Indefinite Tense (Hindi से English बनाने के Rules)

Present Indifefinite Tense ( Hindi to English)

Recognization (पहचान) :-

Present indefinite tense को simple present भी कहा जाता है | present indefinite tense में हिन्दी वाक्यों के अन्त में ता है, ती है, ते हैंं, ता हूँ, ती हूँ, ते हो आदि आता है

For example :-



  • राधा एक मधुर गीत गाती है |

  • प्रधान मंत्री जी स्टेज पर नहीं भाषण देते हैं |

  • क्या गाँव में ठंडी हवा चलती है ?ै

  • क्या अब विद्यार्थी कक्षा में शोर नहीं मचाते हैं ?

  • तुमको कौन पढाता है ?


Present Indefinite Tense (simple present) Affirmative sentences

1. वे मरीजों को रक्तदान करते हैं । 2. सिपाही चोर को पकडता है । 3. मायावती हर साल इलेक्शन लडती है । 4. आसमान में सितारे चमकते हैं 5. कुछ लडके नदी में स्नान करते हैं । 6. एक लडकी टोकरियां बेचती है । 7. मैं रोज़ाना अपनी छत पर पतंग उडाता हूँ । 8. वे खेत जोतते हैं । 9. लड़कियाँ अपना गृह कार्य अच्छी प्रकार करती हैं । 10. हम रोज़ाना रात को फिल्म देखते हैं ।


Rules of translation

सबसे पहले subject लिखते हैं | इसके बाद verb की first form लिखते हैं | इसके बाद object लिखते हैं | इसके बाद अगर sentence में कोई और word हो तो उसे लिखते हैं अगर subject एक वचन (singular number) हो --- तो verb की first form में s या es जोडकर लिखते हैं

Formulas

Subject(singular number) + verb(first form)s/es + object + ......... Subject(plural number) + verb(first form) + object + .........


Translation

1. They donate blood to the patients. 2. The policeman catches the thief. 3. Mayavati contests election every year. 4. The stars shine in the sky. 5. Some boys take bath in the river. 6. A girl sells the baskets. 7. I fly the kite daily on my roof. 8. They plough the field. 9. The girls do their homework properly. 10. We watch films at night daily.

Note :- present indefinite tense में "I" को बहुवचन (plural number) की तरह use करते हैं | Present Indefinite Tense (simple present)

Negative Sentences

जिन वाक्यों में 'not' या 'नहीं' होता है उन्हें negative sentences कहा जाता है जैसे ----

1. प्रधान मंत्री जी स्टेज पर भाषण नहीं देते हैं । 2. वह प्रतिदिन स्नान नहीं करता है । 3. ये लडके सडक पर नहीं खेलते हैं । 4. राधा अपना पाठ याद नहीं करती है । 5. मेरा भाई क्रेडिट कार्ड नहीं रखता है । 6. मेरे दोस्त मुझे पत्र नहीं लिखते हैं । 7. हाथी पेड पर नहीं चढता है । 8. वह हमारे घर कभी नहीं आता है । 10. यह लडका पतंग कभी नहीं उडाता है । चपरासी घन्टी नहीं बजाता है ।


Present indefinite tense में negative वाक्यों का अनुवाद करते समय 'नहीं' के लिए does no या do not का प्रयोग subject के according करते हैं | Formulas


Subject(singular number) + does not + verb(first form) + object + .......... Subject (plural number) + do not + verb(first form) +object + ........


Translation

1. The prime minister does not deliver a speech on the stage. 2. He does not take bath every day. 3. These boys do not play on the road. 4. Radha does not learn her lesson. 5. My brother does not have a credit card. 6. My friends do not write letters to me. 7. The elephant does not climb in the tree. 8. He never comes to our home. 9. This boy never fly the kite. 10. The peon does not ring the bell.

Present Indefinite Tense (simple present) Interrogative Sentences (जब वाक्य के शुरू में ' क्या ' हो)

Present indefinite tense में interrogative sentences के कुछ examples ---

1. क्या गाँव में ठंडी हवा चलती है ? 2. क्या तुम रोज़ाना दिल्ली जाते हो ? 3. क्या मुकेश मधुर गीत गाता है ? 4. क्या विद्यार्थी कक्षा में शोर मचाते हैं ? 5. क्या पंछी आकाश में उडते हैं ? 6. क्या बादल हवा में तैरते हैं ? 7. क्या लडके मैदान में क्रिकेट खेलते हैं ? 8. क्या राहुल अपनी मम्मी से फोन पर बातचीत करता है ? 9. क्या सूनार अँगूठी बनाता है ? 10. क्या बढई एक सुन्दर मेज़ बनाता है ?

Present indefinite tense हो या कोई और tense जब हिन्दी वाक्य के शुरु में ' क्या ' हो तो अँग्रेज़ी में translate करते समय 'क्या' के लिए what नहीं लिखते हैं बल्कि उस tense की helping verb लिखते हैं | Formulas


Does(helping verb) + subject(singular number) + verb(1st form) + object + ........ Do(helping verb) + subject(plural number) + verb(1st form) + object + ...........


Translation

1. Does the cold wind blow in the village 2. Do you go to Delhi every day? 3. Does Mukesh sing a sweet song? 4. Do the students make a noise in the class? 5. Do the birds fly in the sky? 6. Do the clouds float in the air? 7. Do the boys play cricket on the field? 8. Does Rahul talk to his mother by phone? 9. Does the goldsmith make the ring? 10. Does the carpenter make a beautiful table?

Present Indefinite Tense (simple present) Interrogative Sentences(जब वाक्य के बीच में question हो) 1. तुम कहाँ रहते हो ? 2. तुमको कौन पढाता है ? 3. तुम अपना गृह कार्य कैसे निपटाते हो ? 4. तुम रात को कौनसी फिल्म देखते हो ? 5. ये लडके स्कूल कब जाते हैं ? 6. बन्दर पेड पर क्यों चढते हैं ? 7. तुम क्या चाहते हो ? 8. तुम सुबह सुबह किसको पढाते हो ? 9. वह उसे इस तरह क्यों देखता है ? 10. यह लडका वहां रोजाना क्या करता है ? Formula Question word + do/does + subject + verb(first form) + object +......... Translation 1. Where do you live? 2. Who teaches you? 3. How do you finish your homework? 4. Which film do you watch at night? 5. When do these boys go to school? 6. Why do the monkies climb on the tree? 7. What do you want? 8. Whom do you teach in the morning? 9. Why does he look at her like this? 10. What does this boy do there daily?

Present Indefinite Tense (simple present) Negative Interrogative Sentences जब interrogative वाक्य में not भी आ रहा हो तो ऐसे वाक्यों को Interrogative Negative Sentences कहते हैं | 1. क्या राधा एक मधुर गीत नहीं गाती है ? 2. तुम अब दिल्ली क्यों नहीं जाते हो ? 3. अब विद्यार्थी अपने गुरू का सम्मान क्यों नहीं करते हैं ? 4. क्या आसमान में सितारे नहीं चमकते हैं ? 5. क्या वह अँग्रेज़ी नहीं पढता है ? 6. तुम किसको नहीं पढाना चाहते हो ? 7. क्या ये लडके क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं ? 8. तुमको कौन नहीं पढाता है ? 9. फुटबॉल कौन नहीं खेलते हैं ? 10. वह अब यहाँ क्यों नहीं आता है ? इन वाक्यों का अनुवाद करते समय verb से पहले not लिखते हैं Translation :- 1. Does Radha not sing a sweet song ? 2. Why do you not go to Delhi now ? 3. Why do the students not respect to their teacher ? 4. Do the stars not shine in the sky ? 5. Does he not study english ? 6. Whom do you not want to teach ? 7. Do these boys not want to play cricket ? 8. Who dose not teach you ? 9. Who do not play the football ? 10. Why does he not come here now ?

Present Indefinite Tense Hindi to English Exercise 1. राकेश अपना गृह कार्य ठीक प्रकार नहीं करता है 2. विद्यार्थी कक्षा में बहुत ज़ोर ज़ोर से बोलते हैं | 3. कुछ लडके मैदान में फुटबॉल खेलते हैं | 4. क्या तुम प्राइवेट जॉब करना चाहते हो ? 5. अब हम इस घर में नहीं रहना चाहते हैं | 6. मैं रोज़ाना स्नान करता हूँ | 7. मैं यहाँ किसी को नहीं जानता हूँ | 8. तुम अपने दाँत साफ क्यों नहीं करते हो ? 9. अब वे हमारे साथ क्यों नहीं बोलते हैं ? 10. लेखक दिल्ली कब पहुँचता है ? 11. यह बच्चा ज़ोर ज़ोर से क्यों चिल्लाता है ? 12. राजा रानी से क्या कहता है ? 13. मैदान में फुटबॉल कौन खेलते हैं ? 14. मास्टरजी रात में किसको पढाते हैं ? 15. तुम इस अँधेरी रात में कहाँ जाते हो ? 16. तुम रोज़ाना किससे बातें करते हो ? 17. वह क्या चाहता है ? 18. तुम दिनभर कहाँ रहते हो ? 19. अब मैं इस दूकान पर नहीं बैठता हूँ | 20. गोरी रसोई में खाना बनाती है | 21. हम क्रिकेट का आनन्द लेते हैं | 22. ये दोनों भाई साथ साथ रहते हैं | 23. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है | 24. सूरज पूरब में निकलता है |

555 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page