top of page
Search
Writer's pictureKaroStudy

Present Perfect Continuous Tense (Hindi to English)

Present Perfect Continuous Tense (Hindi to English)

Recognization (पहचान) :-

इस tense के वाक्यों से पता चलता है कि कार्य कुछ समय से लगातार जारी है लेकिन पूर्ण नहीं हुआ है | Present Perfect Tense में हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ, रहे हो आदि शब्द आते हैं | इस tense में कार्य जारी रहने का समय दिया हुआ होता है जबकि Present Continuous Tense में कार्य जारी रहने का समय नहीं दिया होता है |

Present Perfect Continuous Tense (Hindi to English)

Affirmative Sentences :-

1- वह दस मिनट से चाय पी रहा है |

2- ये लडके दस बजे से क्रिकेट खेल रहे हैं |

3- माली दो घन्टे से पौधों में पानी दे रहा है |

4- मेरा लडका दो साल से इस स्कूल में पढ रहा है |

5- वह दो घन्टे से आपका इन्तज़ार कर रही है |

6- पिताजी सुबह से अखबार पढ रहे हैं |

7- लडके एक घन्टे से स्विम्मिंग पूल में नहा रहे हैं |

8- वह शरारती लडका दस बजे से पतंग उडा रहा है |

9- वह बरसों से इस क्षेत्र में कार्य क7र रही है |

10- मैं एक साल से दिल्ली में रह रहा हूँ |

Rules of Translation :- इन वाक्यों को translate करते समय सबसे पहले subject लिखते हैं | इसके बाद helping verb has been/have been subject के अनुसार लिखते हैं यदि subject एक बचन(s-ingular number)हो तो helping verb 'has been' use करते हैं | यदि subject बहुवचन(plural number) हो तो helping verb 'have been' use करते हैं | इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखते हैं | फिर object लिखते हैं | इसके बाद अगर कोई और word वाक्य के अन्दर हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखते हैं |

Formula :-

Subject + has been/have been + verb(ing form) + for/since + time

Translation :-


1- He has been taking tea for ten minutes.

2- These boys have been playing cricket since ten o'clock.

3- The gardener has been watering the plants for two hours.


4- My boy has been studying in this school for two years.

5- She has been waiting for you for two hours.

6- The father has been reading newspaper since morning.

7- The boys have been bathing in the swimming pool for one hour.

8- That naughty boy has been flying the kite since ten o'clock.

9- She has been working in this field for years.

10- I have been living in Delhi for one year.

Present Perfect Continuous Tense (Hindi to English)

Negative Sentences :-

1- वह सुबह से खाना नहीं खा रहा है |

2- उसके पिताजी दो दिन से दवा नहीं खा रहे हैं |

3- मैं पिछले साल से ड्राइविंग नहीं कर रहा हूँ |

4- मैं दस मिनट से अखबार नहीं पढता रहा हूँ |

5- विद्यार्थी क्लास में एक घन्टे से शोर नहीं मचा रहे हैं |

6- वह घन्टों से मेरा इन्तज़ार नहीं कर रहा है |

7- नौ साल की एक लडकी आधा घन्टे से नहीं चिल्ला रही है |

8- पंछी एक घन्टे से अपने पिंजरे में नहीं बैठते रहे हैं |

9- इस रास्ते पर एक घन्टे से कोई नहीं चल रहा है |

10- राजू एक घन्टे से अपनी किताब नहीं पढ रहा है |

Formula :-

Subject + has/have + not + been + verb(ing form) + for/since + time

Translation :- 1- He has not been eating the food since morning. 2- Her father has not been eating the medicine for two days. 3- I have not been driving for last year. 4- I have not been reading the newspaper for ten minutes. 5- The students have not been making a noise for one hour. 6- He has been waiting for me for hours. 7- A girl of nine has not been crying for half an hour. 8- The birds have not been sitting in their cage for one hour. 9- No one has been walking on this way for one hour. 10- Raju has not been reading his book for one hour.

Present Perfect Continuous Tense (Hindi to English) Interrogative Sentences (जब वाक्य के शुरू में 'क्या' हो)

1- क्या राधा दस बजे से अपना गृह कार्य कर रही है ?

2- क्या धोबी सुबह से कपडे धो रहा है ?

3- क्या स्टेज पर लडकियाँ एक घन्टे से डांस कर रही हैं ?

4- क्या मास्टर जी विद्यार्थियों को आधा घन्टे से पढा रहे हैं ?

5- क्या डॉक्टर सुबह से मरीज़ों को देख रहा है ?

6- क्या पिछली रात से बारिश हो रही है ?

7- क्या हम बरसों से उनके घर जाते रहे हैं ?

8- क्या आप दो साल से दिल्ली में रह रहे हैं ?

9- क्या आप पाँच साल से इस विभाग में कार्य कर रहे हैं ?

10- क्या ये दोनों भाई दो साल से इसी स्कूल में पढ रहे हैं ?

Formula :-


Has/Have + subject + been + verb(ing form) + for/since + time


Translation :-

1- Has Radha been doing her homework since ten o'clock ?

2- Has the washerman been washing the clothes since morning ?

3- Have the girls been dancing on the stage for one hour ?

4- Has the teacher been teaching the students for half an hour ?


5- Has the doctor been checking the patients since morning ?

6- Has it been raining since last night ?

7- Have we been going to their home for years ?

8- Have you been living in Delhi for two years ?

9- Have you been working in this department for five years ?

10- Have these two brothers been studying in this very school for two years ?

Present Perfect Continuous Tense (Hindi to English)


Interrogative Sentences (जब question word वाक्य के बीच में हो)

1- तुम इस कमरे में एक घन्टे से क्या कर रहे हो ?

2- तुम इतने दिनों से इस शहर में कहां रह रहे हो ?

3- उसे एक घन्टे से कौन पुकारता रहा है ?

4- तुम दो घन्टे से कहां छुपते रहे हो ?

5- तुम दस बजे से किसे ढूँढ रहे हो ?

6- वे सोमवार से क्या करते रहे हैं ?

7- वह एक घन्टे से इतनी ज़ोर ज़ोर से क्यों चिल्ला रहा है ?

8- ये लडके इस स्कूल में दो साल से क्या करते रहे हैं ?

9- धोबी सुबह से किसके कपडे धो रहा है ?

10- तुम पिछली रात से कौन सी फिल्म देखते रहे हो ?

Formula :-

Question Word + has/have +subject + been + verb(ing form) + for/since + time

Translation :-

1- What have you been doing in this room for one hour ?

2- Where have you been living in this sity for so many days ?

3- Who has been calling him for one hour ?

4- Where have you been hiding for two hours ?

5- Whom have you been searching for since ten o'clock ?

6- What have they been doing since Monday ?

7- Why has he been crying so loudly for one hour ?

8- What have these boys been doing in this school for two years ?


9- Whose clothes have the washerman been washing since morning ?


10- Which film have you been watching since last night ?

Present Perfect Continuous Tense (Hindi to English)


Negative Interrogative Sentences :-

1- वह एक हफ्ते से स्कूल क्यों नहीं आ रहा है ?

2- मास्टरजी तुम्हें दो दिन से क्यों नहीं पढा रहे हैं ?

3- ये बच्चे दस मिनट से सडक पर क्यों नहीं खेल रहे हैं ?

4- तुम कई दिन से काम क्यों नहीं कर रहे हो ?

5- वह दो दिन से खाना क्यों नहीं खा रही है ?

6- इस स्कूल में विद्यार्थियों को एक साल से कौन नहीं पढा रहा है ?

7- वह एक महीने से हमारे घर क्यों नहीं आ रहा है ?

8- तुम दो दिनों से डॉक्टर के पास क्यों नहीं जा रहे हो ?

9- राहुल सोमवार से दफ्तर क्यों नहीं आ रहा है ?

10- माली सुबह से पौधों को पानी क्यों नहीं दे रहा है ?

Translation :-

1- Why has he not been coming to school for one week ?

2- Why has the teacher not been teaching you for two days ?

3- Why have these children not been playing on the road for ten minutes ?

4- Why have you not been doing the work for many days ?

5- Why has she not been eating the food for two days ?

6- Who has not been reading the students in this school for one year ?

7- Why has he not been coming to our home for one month ?

8- Why has you not been going to the doctor for two days ?

9- Why has Rahul not been coming to office since monday ?

10- Why has the gardner not been watering the plants since morning ?

Present Perfect Continuous Tense (Hindi to English)

Excercise

1- पिंकी दस बजे से मैदान में हॉकी खेलती रही है |

2- नौ साल की एक सुन्दर लडकी एक घन्टे से टोकरियां बैच रही है |

3- मदन सुबह से क्रिकेट खेल रहा है |

4- हम दो घन्टे से पतंग उडा रहे हैं |

5- वे सोमवार से खेत जोत रहे हैं |

6- मास्टर जी दो दिन से स्कूल नहीं जा रहे हैं |

7- वह दस बजे से स्टेज पर नाच नहीं कर रही है |

8- वह कई दिन से मुझे तंग कर रहा है |

9- पुलिस दो दिन से चोर को नहीं पकड रही है |

10- कई दिन से आकाश में पंछी नहीं उड रहे हैं |

11- क्या तुम दो दिन से अपना गृह कार्य नहीं कर रहे हो |

12- क्या वह सुबह चार बजे से अपना कमरा साफ कर रही है |

13- क्या रवि कई घन्टे से नॉविल पढ रहा है ?

14- क्या लक्षमन दो घन्टे से हिरन का पीछा कर रहा है ?

15- क्य राहुल सात बजे से पतंग उडाता रहा है ?

16- इस लडके को एक घन्टे से कौन सता रहा है ?

17- तुम अकेले इस अँधेरी रात में एक घन्टे से क्या कर रहे हो ?

18- यह लड़का एक घन्टे से इतना क्यों रो रहा है ?

19- तुम यहां एक घन्टे से किसका इन्तज़ार कर रहे हो ?

20- यह लडकी सुबह से अपना गृहकार्य क्यों नहीं कर रही है ?

21- तुम इस जंगल में दो दिन से क्या करते रहे हो ?

22- मछुआरा सुबह से मछली क्यों नहीं पकड रहा है ?

23- तुम इस मोबाइल पर सुबह से कौन सी फिल्म देखते रहे हो ?

24-. ये दोनों बहनें इस पेड के नीचे एक घन्टे से क्या करती रही हैं ?

25- एक घन्टे से हमारा दरवाज़ा कौन खटखटाता रहा है ?

127 views0 comments

Recent Posts

See All

Commentaires


bottom of page